Yaad shayari is a type of poetry in Urdu and Hindi literature that revolves around the theme of memories. These shayari (poetry) is one of the most beautiful way of expressing feelings through words. Yaad shayari in Hindi remind us the past memories of happiness, love, friendship and sadness.
In this blog post we have shared yaad shayari in hindi about love, girlfriends, dosti (friendship) and Teri yaad shayari in 2 line (couplet). Read and share these Hindi poetry with those whose you are missing.
Yaad Shayari In Hindi

मुलाकातें नहीं मुमकिन, मुझे एहसास है लेकिन
तुम्हें दिल याद करता है, बस इतना याद रखना।

तक़दीर तो देखो मेरे आंसुओं की। उनका भी
आप की याद में बह जाना लिखा था।

महसूस हो रही है हवाओं में उसकी
ख़ुशबू, मेरी याद में वह सांस ले रहा है।

याद आएगी एक दिन तुम्हें यह इनायत भी मेरी
हमारा कीमती होकर भी तेरे लिए मुफ़्त हो जान

इस शिद्दत-ए फ़िराक़ से आते हो याद तुम
जैसे किसी ज़ाहिर को बचपन के चार दिन।

याद तो आते हो हर रोज़, मगर तुझे आवाज़ नहीं देंगे
लिखेंगे तेरे लिए हर शेर, मगर तेरा नाम नहीं लेंगे

ख्याल तेरा भी दिल को जान लेवा है मगर
तैरे ख्याल से निकलूं तो जान जाती है।.

ये लाज़म तो नहीं के तुझे आँखों से ही देखूं
तेरी याद का आना, तेरे दीदार से कम तो नहीं

बैठे थे अपनी मौज में, अचानक रो पड़े
यूँ आकर तेरे ख़याल ने अच्छा नहीं किया।

तुझे याद ना करें तो बेचैन से हो जाते हैं
पता नहीं यह ज़िंदगी साँसों से चलती है या तेरी यादों से।
२ लाइन याद शायरी

ना इतना याद आऊं के मैं खुद को तुम समझ बैठूं
मुझे एहसास रहने दो, मेरी अपनी भी हस्ती है।.
तू ला हासिल सी एक जस्तजू ही सही
तुझ से हट कर कोई रास्ता ही नहीं.
कैसे रख़्शत करूँ मैं तेरी याद को
मेरा तो कोई और मशगूला ही नहीं.
नहीं फिरसत यक़ीन जानो हमें कुछ और करने की
तेरी बातें, तेरी यादें बहुत मशगूल रखतीं हैं।.
गिर रुक जाए मेरी धड़कन, तू मौत ना समझना
कई बार ऐसा हुआ है तुझे याद करते करते।
तुम को याद कर लूं तो मिल जाता है सुकून दिल को
मेरी तन्हाई का सस्ता सा इलाज हो तुम।.
हर वक्त तेरी याद के पहलू में रहूं
सोचूं तो बिखर जाऊं, निकलूं तो किधर जाऊं।.
सताएगी हमारी याद उनको
मगर बाज़म ए जहां, में हम नह होंगे।.
तेरा क़ामत उठाएगा जो फितने
क़यामत से वह फितने कम न होंगे।.
यही सूरत रही तो देख लेना
कभी एक-दूसरे के हम नह होंगे।.
कहाँ ज़िंदानियों का फिर ठिकाना
अगर उन गिस्सेंओं के ख़म न होंगे।.
न छूटे ऐ नसीर! अब यार का ग़म
ये ग़म छोटा तो क्या, क्या ग़म न होंगे।.
Teri Yaad Shayari In Hindi

कहां तलाश करोगे हम जैसे चाहने वाले
जो अपनी याद से भी ज़्यादा तुम्हें याद करते हैं
यादों में तेरी याद हैं, क्यों याद हैं, कुछ याद नहीं
तेरी याद में सब कुछ भूल गए, क्यों भूल गए, कुछ याद नहीं
बस याद हो तुम, सिर्फ़ याद हो तुम
क्यों याद हो, कुछ याद नहीं.
सोचता हूँ कि उसकी याद आख़िर
अब किसे रात भर जगाती है
इस सरापा वफ़ा की फ़र्क़त में
ख्वाहिश-ए ग़ैर क्यों सताती है
आप अपने से हम सुखन रहना
हम नशीं साँस फूल जाती है
क्या सितम है कि अब तेरी सूरत
गौर करने पे याद आती है
कौन उस घर की देखभाल करे
रोज़ एक चीज़ टूट जाती है.
हमें शौक़-ए अज़ीत है वगरना इस ज़माने में
तेरी यादें भुलाने को बहुत सामान रखा है.
“इसे हम याद आते हैं फ़क़त
फ़ुर्सत के लम्हों में
मगर ये बात भी सच है
इसे फ़ुर्सत नहीं मिलती
हम तसल्लीम करते हैं हमें
फ़ुर्सत नहीं मिलती
मगर जब याद करते हैं तो
ज़माना भूल जाते हैं
ज़माना भूल जाते हैं
तेरी एक नज़र की ख़ातिर
ख़यालों से निकलते हैं
तो सदियाँ बीत जाती हैं
सदियाँ बीत जाती हैं
ख़यालों से निकलने में
मगर जब याद आती है तो
आँखें भीग जाती हैं.
यह कोई दिल तो नहीं है कि ठहर जाएगा
वक़्त एक ख़्वाब रवां है, सो गुजर जाएगा
यादें रह जाएंगी और यादें भी ऐसी जिन का
ज़हर आँखों से रग-ओ-पे में उतर जाएगा
Dosti Yaad Shayari In Hindi

एक अच्छा ताल्लुक रहा है तुम से
अे दोस्त, एक अच्छी याद हो तुम
सोचोगे तो हर सो नज़र आएगी अल्फ़त!
देखोगे तो एक शख़्स भी हम सा न मिलेगा.
ख्याल-ए यार की रंगीनियों में गुम हो कर
जमाल-ए यार की अज़मत निखार दी हमने
उसे न जीत सकेगा ग़म-ए ज़माना अब
जो काइनात तेरे दर पे हार दी हमने
वो ज़िंदगी के जिसे ज़िंदगी से निस्बत थी
तुम्हारी ज़ुल्फ़-परेशां पे वार दी हमने.
भूलना मेरी आदत नहीं
यादाश्त चली जाए तो अलग बात है
तुम्हारी याद आती है हर सांस के साथ
सांस चली जाए तो अलग बात है
वफ़ा करना मेरा इसूल है
मौत आ जाए तो अलग बात है
अपनों को याद न करना मेरी फ़ितरत नहीं
खुद की ही अजनबी हो जाएं तो अलग बात है
ख्याल-ए यार की रंगीनियों में गुम हो कर
जमाल-ए यार की अज़मत निखार दी हमने
उसे न जीत सकेगा ग़म-ए ज़माना अब
जो काइनात तेरे दर पे हार दी हमने
वो ज़िंदगी के जिसे ज़िंदगी से निस्बत थी
तुम्हारी ज़ुल्फ़-परेशां पे वार दी हमने
भूलना मेरी आदत नहीं
यादाश्त चली जाए तो अलग बात है
तुम्हारी याद आती है हर सांस के साथ
सांस चली जाए तो अलग बात है
वफ़ा करना मेरा इसूल है
मौत आ जाए तो अलग बात है
अपनों को याद न करना मेरी फ़ितरत नहीं
खुद की ही अजनबी हो जाएं तो अलग बात है
Yaad Shayari For Girlfriend

तेरी तलब की हद ने ऐसा जुनून बख्शा पगली
हम ख़ुद को भूल बैठे, तुझे याद करते करते
टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता है
गुज़रा हुआ पल यादें दे जाता हैं
हर शख़्स का अपना अंदाज़ होता है
कोई ज़िंदगी में प्यार तो
कोई प्यार में ज़िंदगी दे जाता है
हमें शौक़-ए-अज़ीअत है वरना इस ज़माने में
तेरी यादें भुलाने को बहुत सामान रखा है।
सोचता हूँ कि उसकी याद आखिर
अब किसे रात भर जगाती है
उस सरापा वफ़ा की फ़र्क़त में
ख्वाहिश-ए-ग़ैर क्यूँ सताती है
आप अपने से हम सुखन रहना
हम निशीं साँस फूल जाती है
क्या सितम है कि अब तेरी सूरत
गौर करने पे याद आती है
कौन उस घर की देखभाल करे
रोज़ एक चीज़ टूट जाती है
हमें तुम याद तो आते नहीं
मगर हम भूले भी तो नहीं
हाँ, पहले कह कर दिया करते थे
अब खामोश हो जाते हैं
ऐसा नहीं कि भूल जाएंगे तुम्हें
और ऐसा नहीं कि याद रखेंगे तुम्हें
एक अलग ही कहानी है मेरी और तुम्हारी
कभी जब याद आए तो लिख देंगे हम
Love Yaad Shayari In Hindi

कभी यादें, कभी बाते, कभी पिछली मुलाकातें
बहुत कुछ याद आता है, तेरे एक याद आने से
بुझती यादों को हवा देती हैं
बारिशें और जला देती हैं
बूंदें मिट्टी पे पड़े तो तेरे
नक़्श ख़ुशबू से बना देती हैं
बीती घड़ियाँ भी हैं बारिश जैसी
यूँ बरसती हैं बहा देती हैं
ऐसे मौसम में हमारी आँखें
सारे मंज़र को रुला देती हैं
यूँही दिल बारिशों पर मरता है
क्या ये हसरत के सिवा देती हैं
नयी पुरानी याद शायरी
چलेगा नहीं मुझ पर फ़क़ीरा तुम्हारा
हटा लो के ख़ंजर है झूठा तुम्हारा
मनाएं तो अब जान दे कर मनाएं
क़यामत है ये रूठ जाना तुम्हारा
बड़े सीधे सादे बड़े भूले भाले
कोई देखे इस वक़्त चेहरा तुम्हारा
बचा है जो सागर में क्यों फेंकते हो
हमें दे दो हम पी लें झूठा तुम्हारा
ये क्या है सबब आज चुप-चुप हो प्यारे
बताओ तो क्यों जी है कैसा तुम्हारा
उठाने पड़े ख़ाक से दिल के टुकड़े
बड़ा प्यार था प्यार देखा तुम्हारा
Frequently asked question
What types of “Yaad Shayari” are included in the collection?
The collection features a variety of Yaad Shayari, including emotional, romantic, sad, and nostalgic shayaris that reflect the depth of longing and remembrance.
Is the “Yaad Shayari” suitable for different audiences and occasions?
Yes, the shayari covers themes that can appeal to a broad audience, whether for expressing feelings of love, missing someone special, or evoking memories, making it suitable for various moods and occasions.
Are these “Yaad Shayari” original or sourced from classical poetry?
The collection may include both original shayaris as well as selections inspired by classical Hindi and Urdu poets, blending traditional and contemporary expressions.
How can I use these shayaris in my social media posts or messages?
These Yaad Shayari can be shared in social media posts, WhatsApp statuses, or messages to convey feelings of longing and connection with loved ones.
Do the shayaris include translations or explanations for non-native speakers?
While many collections focus on Hindi, some might include translations or brief explanations in English to help non-native speakers understand the emotions and meanings.
Conclusion
160+ Yaad Shayari in Hindi (2024) – सर्वश्रेष्ठ प शायरी” collection offers a heartfelt selection of shayaris that capture the essence of longing and remembrance. With its diverse range of expressions—spanning romance, nostalgia, and deep emotional connection—this collection serves as a perfect companion for anyone seeking to express their feelings of missing loved ones. Whether for personal reflection or sharing on social media, these shayaris provide a beautiful way to connect with others through the timeless art of poetry.